अब सासनी सीएचसी में होंगी सभी प्रकार के रक्त जांच

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सासनी। आगरा अलीगढ रोड स्थित बस स्टेंड के निकट अंग्रेजों के जमाने से स्थापित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अब सभी प्रकार रक्त जांचें हो सकेंगी। इसके लिए सीएचसी कर्मियों ने पूरी तैयारी कर ली है। बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना अंग्रेजी शासन काल में हो गई थी। तभी से यहां हर प्रकार के मरीजों का उपचार किया जाता था। मगर कुछ समय बाद जब अंग्रेजी शासन समाप्त हुआ तो यहां व्यवस्था चरमरा गई और उपचार के लाले पडने लगे। मगर सरकारों ने सीएचसी की ओर पूरा ध्यान रखते हुए सीएचसी का जीर्णोद्धार कराती रही। कुछ समय पूर्व समाज सेवियों एवं संस्थाओं ने भी सीएचसी का कायाकल्प कराया। वहीं यहां ठंडे पानी की भी व्यवस्था की गई। मगर रक्त जांच की मूलभूत सुविधाओं के न होने के कारण मरीजों को निजी पैथोलाॅजी या जिला अस्पताल जाकर ही अपने रक्त की जांच करानी पडती है। अब इस समस्या को भी समाप्त करने की तैयारी में सीएचसी कर्मचारी एवं स्वास्थ्स विभाग टीम जुट गई है। यहां शीघ्र ही महिला प्रसूता विभाग के सामने सीएचसी की पैथोलाॅजी लैव शुरू हो जाएगी। जिससे मरीजों को कहीं भी दूर जाकर रक्त जांच कराने जाने की जरूरत नहीं पडेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें