लखीमपुर खीरी : झोपड़ी डालकर रह रहे युवक की गोली मारकर हत्या

सोते समय गोली मारकर की गयी हत्या

15 दिन पहले विपक्षियों ने मृतक की झोपड़ी गिरा दी थी
लखीमपुर खीरी
के थाना मितौली क्षेत्र के जमुनहिया (पियरा) गांव में जमीनी विवाद के चलते गांव के बाहर झोपड़ी डाल कर रह रहे 73 वर्षीय शब्बीर पुत्र अतीक अहमद की झोपड़ी में सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। मृतक के पुत्र नबी मोहम्मद का कहना है कि उनका गांव के ही रहने वाले लोगों से जमीन को लेकर काफी पुराना विवाद चल रहा था । अभी लगभग 15 दिन पहले विपक्षियों ने मृतक की झोपड़ी भी गिरा दी थी। उस समय भी काफी विवाद हुआ था उन्ही लोगो ने मेरे पिता की हत्या की है। हत्या से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है ।

विभिन्न प्रकार की चर्चा लोगों में बनी रहीं मृतक के पुत्रों का कहना है यह जमीनी विवाद दो साल से लगातार चल रहा है इस विवाद के संबंध में आपसी सुलह समझौता दबाव बनाकर करवाया गया था ।

उल्टा इन्हीं पर मुकदमा भी दर्ज कराया गया था विपक्षी दलों द्वारा दावा किया गया कि हमारा पट्टा है तबसे विवाद इसी बात को लेकर हुआ था 5 मई को मुकदमा दर्ज हुआ था इससे पहले पुलिस को सूचना भी दी गई थी सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह व पुलिस उपाधीक्षक मितौली अभय प्रताप मल्ल, थाना प्रभारी मितौली सुनीत कुमार मौके पर पहुंचकर छानबीन की गई पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया हैं जो भी तहरीर प्राप्त होगी उस पर जांच के उपरांत कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक