घटनास्थल का एसपी, सीओ सदर ने किया मुआयना, लिया पूरी जानकारी।
सिन्दूरिया/महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्रामसभा पिपरा कल्याण व सोनवल के सिवान में आज सुबह पिपरा कल्याण निवासी एक युवक ने खेत में एक किशोरी का लाश देखा। लाश को देख युवक ने इसकी सूचना सिन्दुरिया पुलिस को दिया। सूचना पर अपने दल-बल के साथ पहुँचे सिन्दुरिया थानाध्यक्ष ने घटना स्थल का जायजा लिया। मामले को गम्भीरता से लेते हुए इसकी जानकारी सीओ सदर व पुलिस अधीक्षक को देते हुए पुलिसिया कार्यवाही में जुट गये।
प्राप्त समाचार के अनुसार ग्रामसभा पिपरा कल्याण निवासी सूरज पटेल ने रविवार की सुबह पिपरा कल्याण-सोनवल के सिवान में स्थित सोनवल निवासी गौरी यादव के खेत में एक अज्ञात किशोरी का लाश देखा। लाश को देखकर युवक ने इसकी सूचना तत्काल सिन्दुरिया थानाध्यक्ष को दिया। खेत में लाश मिलने की जानकारी मिलते ही पिपरा कल्याण, सिन्दुरिया, सोनवल, परसामीर सहित आस-पास के ग्रामीण इकठ्टा हो गये।
सूचना पाकर मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों से लाश की शिनाख्त कराने की प्रयास किया,लेकिन खबर जाने तक लाश की शिनाख्त नही हो पायी।थानाध्यक्ष ने इस मामले की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दिया।इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ व सीओ सदर अजय सिंह चौहान ने मौके पर पहुँचकर मामले की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए। किशोरी काले व सफेद रंग की पट्टीदार समीज,सफेद रंग का सलवार व सफेद रंग का दुपट्टा पहने हुई थी। साथ ही किशोरी के गले पर चोट का निशान था। किशोरी के लाश से बीस कदम दक्षिण पिपरा कल्याण निवासी योगेंद्र अग्रहरि के खेत में चप्पल व बाल में बांधने वाला काले रंग का चाप गिरा मिला। मौके पर पहुची क्षेत्रीय फील्ड यूनिट की टीम ने चाप और चप्पल को अपने कब्जे में ले लिया। उपस्थित ग्रामीणों ने लाश को देख हत्या की आशंका जता रहे थे।कुछ ग्रामीणों का कहना रहा कि लग रहा है कि किशोरी की कहीं और से हत्या कर लाश को यहां पर ठिकाना लगाया गया है।
फोरेंसिक टीम के साथ अन्य एजेंसियां भी मौके पर पहुँचकर आवश्यक जांच किये।उसके बाद पुलिसकर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनवाते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि सूचना पर घटना स्थल का मुआयना किया गया है। लाश का शिनाख्त नही हो पाया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा। पुलिस अपनी अग्रिम कार्यवाही कर रही है।