
महमूदाबाद /सीतापुर । महमूदाबाद कस्बे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी के बेटे पर चाकू और लाठी डंडों से हमला होने की बात फैलने लगी। किराने की दुकान पर दुकानदार और ग्राहक में हो रहे विवाद के बीच सामान खरीदने पहुंचे सत्यम तिवारी पर अचानक झगड़ा कर रहा एक पक्ष आक्रामक हो गया और सत्यम पर लाठी और चाकुओं से हमला कर बैठा।
हमले में सत्यम तिवारी के सर पर चोट आई और काफी खून बहने के कारण कपड़े खून में लथपथ नजर आने लगे। कपड़े और सत्यम की हालत देखकर आनन फानन में उसे सीएचसी महमूदाबाद में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के बाद डॉक्टरों ने सत्यम को छुट्टी दे दी।
वर्ष 2019 में हुई थी कमलेश तिवारी की हत्या
आपको बता दें कि कस्बे के बन्नी वार्ड में ऋषभ की दुकान पर सामान खरीदने आए लोगों के मध्य ऋषभ से वाद विवाद हो रहा था। इसी बीच ग्राहकों ने ऋषभ पर हमला बोल दिया। इसी हमले के दौरान सत्यम तिवारी कुछ सामान खरीदने ऋषभ की दुकान पर पहुंच गए तो आक्रमक ग्राहकों ने सत्यम पर भी हमला बोल कर उसे बुरी तरह लहूलुहान कर दिया।
हमलावर फरार, दर्ज हुई रिपोर्ट
जिसके बाद आनन फानन में सत्यम को इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई । वहीं खबर आने तक मामले में सत्यम की ओर से तहरीर लिखी जा रही थी।