बाबा महेन्द्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि पर किसानों ने किया रक्तदान

भास्कर समाचार सेवा
मिलक/रामपुर। रविवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश संगठन मंत्री अजय बाबू गंगवार के नेतृत्व में नगर मिलक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 11 वीं पुण्यतिथि जल-जंगल-ज़मीन-पर्यावरण बचाओ “संकल्प दिवस” रक्तदान शिविर कर धूमधाम से मनाई, जिसमें करीब 25 भाकियू कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने महेंद्र सिंह टिकैत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किसानों के मसीहा बाबा साहब को याद किया। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के उत्तर प्रदेश संगठन मंत्री अजय बाबू गंगवार ने कहा किसानों के मसीहा स्व. टिकैत साहब को भुलाया नहीं जा सकता वह हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे केंद्र सरकार से मांग है कि किसानों के मसीहा को जल्द ही भारत रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाये। देश में जब खिलाड़ियों राजनेताओं फिल्म स्टारों को भारत रत्न मिल सकता है तो किसानों के मसीहा को क्यों नहीं केंद्र सरकार से मांग करते हैं किसान मसीहा की जयंती पुण्यतिथि पर केंद्रीय व राजकीय अवकाश घोषित किए जाने की मांग की। कस्बा मिलक के किसी पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा लगाई जाये बाबा साहब ने हमेशा किसानों गरीबों मजदूरों के लिए संघर्ष किया था।
इस मौके पर प्रमुख रूप से अजय गंगवार, मधुबाला, वीरेंद्र गंगवार, हरपाल गंगवार, जाकिर हुसैन, विजय गंगवार, असलम, सूरज गंगवार, लक्ष्मी, याकूब कुरैशी, किरन, अकरम कुरैशी, शादाब पप्पू गंगवार, सनी खान, पंडित पवन चतुर्वेदी, विपिन कुमार शर्मा, महेश बाबू गंगवार, साहिबा, मोहित गंगवार, रूपकिशोर गंगवार, सिराज उस्मानी, मुन्ना लाल गंगवार, नवाब प्रेमपाल गंगवार, ओमकार गंगवार, खेमकरन, सिमरजीत आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें