शेखपुर माँम में पुष्पेंद्र भाटी ने किया विकास कार्यों का शिलान्यास

भास्कर समाचार सेवा

सिकंदराबाद। ब्लॉक के गाँव शेखपुर मॉम में ब्लाक प्रमुख पुष्पेंद्र भाटी के द्वारा विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया ।
शिलान्यास कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक प्रमुख पुष्पेंद्र भाटी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की जब से वह दोबारा सिकंदराबाद के ब्लाक प्रमुख निर्वाचित हुए हैं ब्लॉक में हर गांव के अंदर उनके द्वारा विकास कार्य जोर शोर के साथ में कराए जा रहे हैं और किसी भी गांव को इस विकास कार्यों से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा ।प्रदेश की लोकप्रिय सरकार बहुतायत मात्रा में विकास कार्यों के लिए बजट उपलब्ध करा रही है और सिकंदराबाद ब्लॉक के समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जिस प्रकार से दोबारा मेरे में विश्वास जताया है मैं उनकी कसौटी पर खरा उतरने का पूरा पूरा प्रयास करूंगा और किसी भी क्षेत्रवासी के सम्मान में कभी कोई कमी नहीं आने दूंगा।
वहीं यूपी टीचर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष निर्दोष भाटी ने सभा को संबोधित करते हुए कहां की भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रिय सरकार प्रदेश में सबका साथ सबका विकास के अपने वादे को पूरी तरह निभा रही है। हर गांव के अंदर छोटे से छोटे तबके के हर व्यक्ति तक विकास कार्य की बौछारें पहुंच रही है। वही प्रदेश सरकार द्वारा जिस प्रकार से गरीबों के बारे में गंभीरता से उनकी समस्याओं को निवृत्त करने में जो तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। आज तक किसी सरकार ने गरीब मजदूरों को कभी गंभीरता से नहीं लिया और उन्होंने कहा कि ब्लाक प्रमुख बहुत ही व्यवहार कुशल और विकास प्रमुख हैं। वह किसी भी गांव में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने बताया वर्तमान में सिकंदराबाद ब्लाक के अंदर 115 कार्य किए जा रहे हैं।
इस दौरान ब्लाक प्रमुख का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए ग्राम वासियों ने कहा कि हमारे गांव में रास्ते की बहुत गंभीर समस्या थी।लेकिन ब्लाक प्रमुख ने जिस तेजी के साथ उनके मुख्य मार्ग को इंटरलॉकिंग के कार्य से किया है समस्त ग्राम वासियों ने उनका आभार व्यक्त किया। दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य रविंद्र कुमार ग्राम प्रधान सतीश कुमार पूर्व ब्लाक प्रमुख रणवीर सिंह आधाना, मेघ सिंह प्रधान पप्पू प्रधान,धीरेंद्र प्रधान, सतवीर ठेकेदार, सुरेंद्र, योगेंद्र महावीर शशांक भाटी समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें