ऑपेरशन प्रहार के तहत पुलिस ने चार अभियुक्त किये गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा

अलीगढ़। विगत 15 मई 2022 को वादी अब्दुल रसीद पुत्र अब्दुल रसीद निवासी गली न0 3 वेगपुर थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़ द्वारा थाना क्वार्सी पर घर के पास ही ससुराल में रह रहे अपने भाई शफीक की ससुराली जनों द्वारा हत्या कर लाश को एक दिन तक घर में छुपा कर रखने के बाद थाना बन्ना देवी क्षेत्र में भमोला वाईपास के पास टिर्री में रखकर फेंक देने के सम्बन्ध में अपने भाई की पत्नी जूली व उसके साले शाहरुख व नन्नू उर्फ इरसाद व सास मुन्नी व साली शमा के खिलाफ हत्या कर सबूत मिटाने के उद्देश्य से लाश को घर में छिपाने व फैंक देने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया। अभियुक्त की लाश मिलने की सूचना पर थाना बन्ना देवी पुलिस द्वारा 14 मई 2022 को समय प्रातः 10 बजे मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिये भेजा था। जिसके संबंध में थाना क्वार्सी पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गयी। इसी अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक नगर कुलदीप सिंह गुनावत के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी तृतीय श्वेताभ पाडेय के पर्यवेक्षण में थाना क्वार्सी पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त जूली उर्फ नगमा पत्नी मृतक शफीक निवासी गली न0 3 वेगपुर थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़, नन्नू उर्फ इरसाद पुत्र स्व0 कमालुद्दीन निवासी गली न0 3 वेगपुर थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़, मुन्नी पत्नी स्व0 कमालुद्दीन निवासी गली न0 3 वेगपुर थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़ व शमा पुत्री स्व0 कमालुद्दीन निवासी गली न0 3 वेगपुर थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़ को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि मृतक शराब पीने का आदी था व कोई काम/धन्दा नही करता था, प्रतिदिन शराब पीता था, ससुराल में रह रहे अपनी पत्नी व बच्चों को पीटता था, घटना वाले दिन भी उसने शराव पीकर अपनी पत्नी व बच्चों को पीटा व चाकू लेकर पत्नी के मारने का प्रयास कर रहा था, इसी कारण अभियुक्तगण द्वारा शफीक की हत्या कर दी गई।

खबरें और भी हैं...