
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के रेहदरा के पास घात लगाए चार लोगों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना रंजिश के कारण अंजाम दी गई। मृतक के परिजनों ने गांव के ही चार आरोपियों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गांव कुआं खेड़ा निवासी 28 वर्षीय वैभव त्यागी पुत्र राजीव त्यागी की एक माह पूर्व गांव के ही शोएब पुत्र सरफुद्दीन सैफी से कहासुनी हो गई थी। गांव के कुछ संभ्रांत लोगों ने उस समय तो समझौता करा दिया था, लेकिन देर रात्रि उनमें फिर से कहासुनी हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दे दी। घटनाक्रम के अनुसार देर रात्रि वैभव तहरीर देकर लौट रहा था, तो रास्ते में रेहदरा के पास शोएब अपने भाई फिरोज, तपेश्वर व सत्यस्वर पुत्रगण देवेंद्र त्यागी निवासी रेहदरा के साथ घात लगाए बैठा था, जिन्होंने वैभव को रोक लिया। फिरोज ने वैभव को गोली मारने की कोशिश की जो मिस हो गई, इसके बाद तमंचे की बट से सिर पर वार किया। शोएब ने पेट में गोली मार दी। शोर-शराबा सुनकर ग्रामीण पहुंचे तो चारों हथियार लहराते हुए फरार हो गए। सूचना पर एसपी देहात केशव कुमार, थानाध्यक्ष राजीव कुमार मौके पहुंचे। पुलिस ने घायल वैभव को अस्पताल भेजा लेकिन, रास्ते में उसकी मौत हो गई।
एक साल पहले हुई थी शादी
वैभव की हत्या की खबर जैसे ही परिजनों को मिली तो उनमें कोहराम मच गया। मृतक के भाई अक्षय त्यागी की ओर से चार हमलावरों को नामजद करते हुए तहरीर दी गई है। अक्षय ने बताया कि 1 वर्ष पूर्व ही वैभव की आयुषी से शादी हुई थी। इस वक़्त आयुषी गर्भवती है। इस मामले में थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है, जो फरार हैं, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा