
भास्कर समाचार सेवा
उदी इटावा। पीआरडी जवान के घर के कमरे से मिला उसका शव। बढपुरा थाना पुलिस ने किया बरामद। बढपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम कामेत निवासी संजय कुमार यूपी पीआरडी मे तैनात है। कुछ दिन पहले पत्नी अपने बच्चों के साथ अपने मायके चली गई थी। रोजाना की तरह अपने घर के कमरे में शनिवार की रात अकेला सोया था। सुबह जब काफी समय बाद घर से बहार ना निकले तो उसके बडे भाई ने घर के अंदर जाकर देखा तो मृतक अवस्था में पाया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची बढपुरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस का कहना है कि अधिक शराब पीने के कारण हुई उसकी मौत हुई है। लेकिन मौत की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।












