गोण्डा। सोमवार को विकासखंड वजीरगंज शान्ती फाउंडेशन ग्राम अशोकपुर टिकिया में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर जन शिक्षण संस्थान के मुख्य अतिथि कृष्ण प्रसाद दूबे, प्रशिक्षक रमेश आनन्द विशिष्ट अतिथि गया प्रसाद आनन्द के द्वारा बुद्ध को पुष्प अर्पित कर उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला गया। बच्चों ने पोस्टर बनाकर बुद्ध के पंचशील को दर्शाया मुख्य अतिथि के पी दूबे स्वागत किया गया।
प्रशिक्षक रमेश आनन्द विशिष्ट अतिथि गया प्रसाद आनन्द,सुनील कुमार आनन्द के द्वारा चल रहे डॉमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र वितरण सोमवार को सभी प्रशिक्षिओं को किया गया।के वी दूबे ने बताया कि इस प्रशिक्षण से गांव के युवाओं व बेरोजगारों को स्वयं का व्यवसाय चुनकर स्वालम्बी बनने का अवसर मिलेगा।
इस अवसर पर ऋषि आनन्द,अटल बिहारी,मनीज कुमार गौतम,विजय कुमार, मन्नान अली, आकाश गौतम, पिंकी देवी,राज कुमार मौर्य ,रिंकी,रुचि,लक्ष्मी,राजन,करन,अमन आनन्द,प्रिया आनन्द, शिवम आदि लोग उपस्थित रहे। पिंकी देवी अध्यक्ष शान्ती फाउंडेशन, गया प्रसाद आनन्द सचिव के द्वारा स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर मुख्य अतिथि के पी दूबे को सम्मानित किया गया।