घुघली क्षेत्र के ग्राम सभा घघरूआ खंडेश्वर में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर अमृत सरोवर योजना का किया गया शुभारंभ
घुघली/महाराजगंज। घुघली क्षेत्र के ग्राम सभा घघरूआ खंडेश्वर में आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में सोमवार को अमृत सरोवर मनरेगा योजना अंतर्गत चयनित रघुनाथ अमृत सरोवर प्रोजेक्ट पर पौधरोपण कार्य का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बरगद, नीम, अशोक, पाकड़ व अन्य प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे युवा ग्राम प्रधान चतुर्भुजा सिंह ने कहा की भू-जल जलस्तर को बेहतर रखने के लिए अमृत सरोवर योजना मील का पत्थर का काम करेगी। इस अवसर पर सचिव मनोज प्रजापति, रोजगार सेवक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष बंधु मद्धेशिया, डॉ मृगेश बहादुर सिंह, किसान नेता जितेंद्र सिंह, संजय सिंह, राम क्यास, आशिक अली आदि लोग उपस्थित रहे।