बांदा : चीरा लगाए बगैर यूरो सर्जन ने निकाली 40 एमएम की पथरी

मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक ने किया सफल ऑपरेशन

मरीज व तीमारदारों ने चिकित्सक के कार्यों को सराहा

भास्कर न्यूज

बांदा। रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज लगातार उपलब्धियां हासिल कर रहा है। यहां एक के बाद एक लगातार ऐसे ऑपरेशन हो रहे हैं जो चर्चा का विषय बन रहे हैं। मेडिकल कालेज में कार्यरत यूरो सर्जन बगैर चीरा लगाए मरीज की पेशाब की थैली से लगभग 40 एमएम की पथरी का सफल ऑपरेशन कर दिखाया। फिलहाल मरीज बिल्कुल स्वस्थ है।

पड़ोसी जनपद फतेहपुर निवासी रामकृपाल (58) पुत्र बच्चू के पेशाब की थैली में लगभग 40 एमएम की पथरी थी। साथ ही उन्हें प्रोस्टेट की भी समस्या थी। काफी दिनों से तमाम डॉक्टरों से इलाज करा कर थक गए थे। तभी किसी ने उन्हें मेडिकल कालेज में कार्यरत यूरो सर्जन डा.सोमेश त्रिपाठी से इलाज कराने की सलाह दी। यूरो सर्जन ने मरीज को मेडिकल कालेज में भर्ती कर लिया और दूरबीन पद्धति से बिना चीरा लगाए उसकी पेशाब की थैली के अंदर ही पथरी को तोड़ दिया और सफलता पूर्वक पथरी को बाहर निकाल दी। साथ ही दूरबीन पद्धति से प्रोस्टेट का भी ऑपरेशन कर दिया। लगभग एक घंटे तक चले इस ऑपरेशन में यूरो सर्जन का साथ एनेस्थीसिया डा.प्रिया दीक्षित व डा.सुशील पटेल, ओटी स्टाफ नर्स सुषमा, शिवम और वार्ड ब्वाय आशीष तथा राम विजय आदि ने सहयोग किया। ऑपरेशन के बाद मरीज के पुत्र रामप्रकाश और मेडिकल कालेज के प्राचार्य मुकेश कुमार यादव ने डॉ.सोमेश की सराहना की। गौरतलब है कि इसके पूर्व भी यूरो सर्जन महिला की किडनी से 40 एमएम की पथरी का सफल ऑपरेशन कर चुके हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक