-भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बनी के लिए कुशीनगर से हेलीकाप्टर से गये
-अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच जनप्रतिनिधियों व अफसरों ने किया भव्य स्वागत
भास्कर ब्यूरो
कसया/कुशीनगर। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहली बार कुशीनगर राजकीय विमान से सोमवार को सुबह 9 बजकर 27 मिनट पर पदार्पण हुआ। भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर से उनकी जन्मस्थली लुम्बिनी (नेपाल) के लिए रवाना होने के दौरान अभूतपूर्व चौकसी रही।
हालांकि कुशीनगर एयरपोर्ट पर उनके विमान के लैंड करने व विमान से उतर कर वायुसेना के हेलीकाप्टर में सवार होने के बीच प्रदेश के आला अफसर और कुशीनगर भाजपा के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। तत्पश्चात पीएम मोदी नेपाल के लुम्बिनी में आयोजित बुद्ध जयंती समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हो गए।
बता दें कि पीएम मोदी भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से सोमवार को सुबह 9:27 बजे कुशीनगर एयरपोर्ट पर उतरे। विमान से उतरने पर पीएम मोदी का पूर्व गृहराज्य मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता कुंवर आरपीएन सिंह, कुशीनगर के भाजपा सांसद विजय दुबे, सांसद देवरिया रमापति राम त्रिपाठी, विधायक कुशीनगर पीएन पाठक, विधयक खड्डा विवेकानंद पांडेय, विधायक तमकुहीराज डॉ असीम कुमार राय, विधायक पडरौना मनीष जायसवाल, विधायक फाजिलनगर सुरेंद्र कुशवाहा, विधायक हाटा मोहन वर्मा के साथ ही प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान, एडीजी अखिल कुमार,आयुक्त गोरखपुर रवि कुमार एनजी, जिलाधिकारी कुशीनगर एस राजलिंगम, पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र समेत वरिष्ठ अफसरों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
इस दौरान पीएम मोदी ने सभी का अभिवादन आत्मीयता के साथ किया। सभी के अभिवादन के पश्चात प्रधानमंत्री मोदी हेलीकॉप्टर से नेपाल के लुंबिनी जयंती समारोह में भाग लेने निकल गए।