जीआरपी पुलिस ने किए दो मोबाइल झपटमार गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा

गाजियाबाद। रेलवे स्टेशन पर हो रही वारदात पर अंकुश लगाने के लिए जीआरपी पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत जीआरपी पुलिस लगातार आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है। इसी क्रम में जीआरपी पुलिस ने गौशाला फाटक के पास बने मंदिर से दो मोबाइल झपटमारों को गिरफ्तार किया है। सीओ जीआरपी सुदेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने नंदग्राम निवासी राजू और गुरुग्राम निवासी सागर को गिरफ्तार किया है। राजू और सागर शातिर किस्म के अपराधी है, जो रेलवे स्टेशन व आस पास के इलाके में यात्रियों को निशाना बनाकर उनके मोबाइल, लैपटॉप और जरूरी सामान को मौका पाते ही गायब कर देते है। जीआरपी पुलिस को झपटमारों की सूचना मुखबिर द्वारा मिलते ही पुलिस ने दोनों झपटमारों को दबोच लिया। पकड़े गए झपटमारों की निशानदेही पर पुलिस ने चार लैपटॉप और तीन मोबाइल बरामद किए है। झपटमारों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक