दुर्घटना में नहीं, हत्या करके फेंका गया राजन का शव

भास्कर समाचार सेवा

मेरठ/सरधना। राजन की मौत दुर्घटना में नहीं, बल्कि उसकी हत्या की गई है। आरोप मृतक के दोस्तों पर लगाया गया है। कोतवाली पर प्रदर्शन कर पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की गई है। बतादे कि गत 14 मई की रात्रि को राजन का शव शामली रोड स्थित एक खेत में पड़ा हुआ मिला था। वह अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए निकला था। गौरतलब है, मोहल्ला मंडी चमारान निवासी धर्मवीर का बड़ा पुत्र 19 वर्षीय राजन टेंट का काम करता था। 14 मई को राजन मोहल्ले के ही सचिन पुत्र विनोद व रोहित पुत्र बालेश के साथ बाइक पर गया था। धर्मवीर ने बताया, रात करीब 12 बजे मेरठ-शामली रोड पर गांव बुबकपुर के निकट राजन का ऐक्सीडेंट हो गया। जब रोहित व सचिन से मोबाइल पर बात करनी चाही तो उनका फोन नहीं मिल सका। जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो बाइक सड़क किनारे नीचे खेत में पड़ी मिली, जबकि अन्य कोई वाहन तथा दुर्घटना जैसी स्थिति मौके पर नजर नहीं आई। वहां कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, राजन को स्विफ्ट कार से यहां लाकर फेंका गया है। आरोप लगाया, सचिन व रोहित को पूरी घटना की जानकारी हैं। उसे पूरा यकीन है कि सचिन व रोहित ने किसी अन्य से मिलकर उसके बेटे की हत्या की है। धर्मवीर ने सचिन व रोहित के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस मौके पर विजय भारती, डॉ. शिवकुमार, जितेंद्र पांचाल, महिपाल बाल्मीकि, रिंकू, सुंदरलाल, मृतक राजन की मां सरोज, चाची मोनिका आदि महिलाएं शामिल रहीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक