महाराष्ट्र में कोरोना के 129 नये मामले

औरंगाबाद/मुंबई। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 129 नये मामले सामने आए। स्वास्थ्य बुलेटिन ने मंगलवार को यह जानकारी दी। राज्य में कोरोना संक्रमण के नये मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,80,969 हो गयी है और वहीं मृतकों का आंकड़ा 1,47,854 स्थिर रहा। पिछले 24 घंटे में 121 लोगों के कोरोना मुक्त होने के बाद इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 77,31,588 हो गयी है।

महाराष्ट्र में रिकवरी दर 98.11 फीसदी और मृत्यु दर 1.87 फीसदी है। बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरेाना के 1,526 सक्रिय मामले है जिनका कई अस्पतालों में इलाज चल रहा है। राहत की बात यह है कि इस दौरान मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट