सीतापुर। उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्र की अगुवाई में शिक्षकों की समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन राजकीय इंटर कॉलेज स्थित बीएसए ऑफिस के समीप किया गया। जिसमें संगठन के द्वारा दो मांग पत्र बीएसए को सौपे गए। जिसमें संघ के द्वारा अपनी मांग पत्र में बताया गया कि मृतक आश्रितों के प्रकरण का शीघ्र निस्तारण कराया जाए। चयन प्रोन्नत एसीपी के प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण टीसी काउंटर साइन की व्यवस्था पूर्व की भांति कार्यवाहक प्रधानाध्यापकों के हस्ताक्षर शीघ्र प्रमाणित किए जाएं।
उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ का हुआ एक दिवसीय धरना प्रदर्षन
छात्रों को मिलने वाले निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण समस्त परिषदीय विद्यालयों की भाती छात्र छात्राओं को कराया जाए। परिषदीय विद्यालयों के तरह ही है मध्यान भोजन योजना के अंतर्गत खाद्यान्न व कन्वर्जन कास्ट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जाए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की पूर्व की भांति प्रधानाध्यापकों के साथ वर्ष में दो बैठकें आयोजित की जाएं एवं छात्र छात्राओं को निशुल्क यूनिफॉर्म जूता मोजा स्वेटर आदि की धनराशि परिषदीय विद्यालयों की तरह डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएं एवं वर्ष 2006 में अनुदानित विद्यालयों के 387 शिक्षकों कर्मचारियों की वेतन अनुमान्यता का प्रकरण विधान परिषद की प्रशासनिक एवं वित्तीय समिति में काफी दिनों से लंबित है जिसका शीघ्र निस्तारण करवाया जाए।
शिक्षा अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों के छात्रों को भी मध्यान भोजन यूनिफॉर्म आदि की सुविधा दी जाए। बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों कर्मचारियों को कैशलेस चिकित्सा की जो सुविधा की अनुमन्य होने जा रही है उसी के साथ मान्यता प्राप्त सहायक जूनियर हाई स्कूलों के शिक्षकों कर्मचारियों को भी अनुमन्य की जाए।
सहायक जूनियर हाई स्कूलों के विद्यालयों के विकास साफ सफाई मरम्मत आदि हेतु परिषदीय विद्यालयों की भांति कंपोजिट ग्रांट की व्यवस्था की जाए एवं इन विद्यालयों को भी कायाकल्प योजना में भी शामिल किया जाए क्योंकि इन विद्यालयों के पास किसी प्रकार की व्यवस्था संबंधी निधि नहीं है। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष अरूण मिश्रा, महामंत्री मनोज कुमार सिंह तथा कोषाध्यक्ष कृष्ण किशोर बाजपेई एवं सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।