गोंडा। मंगलवार को जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में टेढ़ी नदी के पुनरूद्धार के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में टेढ़ी नदी के पुनरूद्धार पर चल रहे कार्यों पर असंतोष व्यक्त करते हुए डीएम ने एक्सईएन सिंचाई को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि नदियों के साफ.सफाई, एवं अन्य कार्यों को समय से गुणवत्ता के साथ कराना सुनिश्चित करें।
अधिशासी अभियंता को सौंपी गई जिम्मेदारी
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में टेढ़ी नदी के पुनरूद्धार पर चल रहे कार्यों का समय.समय पर मानिटरिंग की जाय तथा प्राथमिकता के आधार पर समय से कार्य को पूर्ण कराया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि कार्यों में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, डीसी मनरेगा, बाढ़ से संबंधित अधिकारी, एक्सईएन सिंचाई, सुधीर सिंह डीआरडीए, एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।