गोंडा : जेठ माह के पहले मंगलवार को शर्बत पिलाकर वीर हनुमान को याद किया गया

गोंडा। मंगलवार को जिले के रूपईडीह ब्लॉक के फरेंदाशुक्ल नौवागांव मार्ग पर खैरनिया तालाब के पास जेठ माह के पहले मंगलवार को शर्बत पिलाकर वीर हनुमान को याद किया गया और आरती व हनुमान चालीसा पाठ कर हनुमान की कार्य शैली से जीवन जीने की प्रेरणा लेने की बात कही गयी।

मुख्य अतिथि हरि नारायण शुक्ल ने कहा कि राम से मिलने के लिए हनुमान माघ्यम है, यह हनुमान की राम के प्रति निष्ठा व विश्वास का प्रतिफल है कि समूचे देश में हनुमान जी के नाम से तीनों लोक प्रभावित हो रहा है। सूक्ष्म रूप, विकट रूप, भीम रूप दिखाकर हनुमान जी मनुष्य को सीख दिया कि कब कहा कितनी ताकत का उपयोग किया जाए।

इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं ने खडे होकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीसी विश्वनाथ तिवारी, बाबू तिवारी ने किया। हनुमान जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर पुष्प अर्पित किये गये। मदन अवस्थी, लल्लू तिवारी, राम मनोरथ तिवारी, राम विलास , सुभाष चंद बाबा, शोभित शुकल, जेपी बाजपेई, सालू, लालजी, बाबूराम शर्मा, अवघराम शुक्ल, दुखहरन तिवारी, सुशील शुक्ल, रमेश शुक्ल, रमेश पांडेय, अतुल पाठक समेत अन्य ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर शर्बत का पान किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें