त्रिवेदीगंज बाराबंकी। संदिग्ध परिस्थितियों में राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई। वन रेन्ज त्रिवेदीगंज के ग्राम कोरियानी मजरे रामनगर निवासी जितेंद्र सिंह की छत पर मंगलवार दोपहर मृत अवस्था में राष्ट्रीय पक्षी मोर मयूर को देखा गया। जितेन्द्र सिंह की सूचना पर माली जगदेव के साथ पहुंचे वन रक्षक सतीश मिश्रा ने मृत मोर का पोस्टमार्टम कराया है।
इस सम्बन्ध में वन रक्षक सतीश मिश्रा का कहना है कि उड़ने के प्रयास में दो मंजिला भवन से टकरा गया। सिर पर चोट लगने से मौत हुई है।