भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकरनगर। उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डा. देवेंद्र शर्मा/सदस्य डा.सुचिता चतुर्वेदी ने प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी सेंटर पटिया पारा का औचक निरीक्षण किया।
जिनके साथ जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार मिश्र, बाल विकास परियोजना अधिकारी बलराम सिंह, बाल विकास पदाधिकारी राजेश यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र प्रताप सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी राकेश कुमार मौके पर मौजूद थे। प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण में अध्यक्ष ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से विद्यालय के कैंपस को कायाकल्प योजना अंतर्गत उन्नत करने के लिए दिशा निर्देश दिया। वही आंगनबाड़ी केंद्र से लेकर सभी कमरों में बच्चों के लिए छत के पंखे के व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।
आंगनबाड़ी सेंटर में अध्यक्ष के साथ सुचिता मैडम ने चार गर्भवती महिलाएं जिनका नाम ज्ञानवती, अंजनी, नीतू और नीलम है की गोद भराई मौसमी फलों और सब्जियों की डलिया से करके उनके खानपान और आंगनबाड़ी द्वारा दी जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में पूछा। जिसमें वह संतुष्ट नजर आए। इसके पश्चात दो बच्चे जिनकी उम्र लगभग 6 माह हो गई थी, जिनके नाम हैं अदिति और अभिज्ञ का अन्नप्राशन स्वयं अपने हाथों से करा कर बच्चों को उचित देखरेख के लिए उनकी माता को दिशा निर्देश किया। इसके पश्चात काफिला जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण के लिए निकल गया।
सर्वप्रथम पोषण पुनर्वास केंद्र में पहुंची टीम ने पोषण पुनर्वास केंद्र K10 भरे सीटों को देखकर बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की जमकर तारीफ की वही बच्चों के खान-पान और पोषण पुनर्वास केंद्र के रसोइए का सघन निरीक्षण किया। इसके पश्चात टीम ने जिला अस्पताल के एसएनसीयू और अन्य वार्डो का गहन निरीक्षण किया तथा वहां पर उपस्थित लोगों से समस्याएं पूछी।