महाराजगंज। सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पिपरा कल्याण व सोनवल सिवान के बीच हुई किशोरी की हत्या मामले को एसपी डॉ. कौस्तुभ के कुशल निर्देशन एवं एडिशनल एसपी निवेश कटियार के कुशल पर्यवेक्षण में आज पुलिस अधीक्षक ने खुलासा कर दिया। हत्या में शामिल थाना क्षेत्र के पतरेंगवा निवासी मुकेश पटेल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया।
मामले को खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया मुजरिम से हत्या करने के बारें मे पूछा गया तो उसने बताया कि मेरे व मृतका के बीच प्रेम प्रसंग था व मै शादी शुदा था । मृतका मुझपर शादी का दबाब बना रही थी तथा बार बार घर में घुसने का दबाब बना रही थी । जिससे मेरी पत्नी नाराज होकर मायके चली गयी। 14 मई को अपनी बहन के घर से अपने घर जाने के लिए निकली मृतका मेरे गांव के बगीचे में आकर बैठ गयी और घर में घुसने का दबाब बनाने लगी ।
तंग आकर मैने घर से पैसे व गहने लाने का झूठा आश्वासन देकर पिपरा कल्याण होते हुए सोनवल जाने वाले चकरोड पर मृतका को बैठा दिया तथा अपने घर पर आकर अपना मोबाईल फोन रख दिया ताकि लोकशन के बारे में न पता चले । फिर सीधे मृतका के पास पहुंचा वहां पर बार बार समझाने पर भी मृतका के न मानने तथा शादी की जिद पर अड़े रहने के कारण अचानक मुझे गुस्सा आ गया और अपनी पैंट में पहनी बेल्ट को निकालक फंदा बनाकर मृतका का गला कसकर उसकी हत्या कर दी । बरामदगी एवं अभियुक्त द्वारा जुर्म स्वीकार करने की बात के आधार पर अभियुक्त मुकेश उर्फ मुकेन्द्र पुत्र गोमती निवासी पतरेंगवां थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष रामकृष्ण यादव,उ0.नि. ओमप्रकाश गुप्ता,उ0.नि.अंजनी कुमार,का. विष्णुदयाल,का. अजीत यादव रहे।