जयपुर: एक बार फिर हनी ट्रैप के चंगुल में सेना के जवान के फ़सने की सूचना में आ रही है. बताते चले राजस्थान के जैसलमेर जिले में सेना के जवान द्वारा हनी ट्रैप के चंगुल में फंसकर संवेदनशील खुफिया सूचनाओं को वॉट्सऐप के जरिए पाकिस्तान भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सेना के जवान के बारे में बताया जा रहा है कि वह एक पाकिस्तानी महिला एजेंट के जाल में फंसने के बाद उसे वह वॉट्सऐप के जरिए सेना से जुड़ी कुछ खुफिया सूचनाएं भेजी थीं, जिसकी जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार शाम उसे गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार सेना के जवान का नाम सोमवीर है. और ससे पूछताछ की जा रही है।
जवान के गिरफ्तारी के बारे में पुष्टि करते हुए राजस्थान के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्र (Umesh ने बताया कि इस केस में सेना के जवान सोमवीर को गिरफ्तार किया गया है, जिसके बाद उसे जयपुर लाकर पूछताछ करने की तैयारी की जा रही है. पिछले दिनों पुलिस और सेना को सोमवीर के बारे में इस बात के इनपुट मिले थे कि वह सोशल मीडिया के जरिए कुछ खुफिया जानकारियों को पाकिस्तान भेज रहा है, जिसके बाद उसके ऊपर नजर रखी गई और उसे गिरफ्तार किया गया.
वहीं पुलिस के पूछताछ में सेना का जवान सोमवीर ने इस बात को स्वीकार किया है कि वह एक महिला के संपर्क में आने के बाद उसे ख़ुफ़िया सूचनाएं भेजता था. जिसके बाद सेना ने उसे आगे की पूछताछ के लिए एजेंसियों को सौंप दिया है. एडीजी उमेश मिश्र ने सेना के जवान के बारे में यह भी बताया कि सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए पाकिस्तानी एजेंसियों ने सोमवीर को को पैसे भी दिए थे, जिसके बाद अब जयपुर में इस पूरे मामले को लेकर एक केस दर्ज किया गया है. एजेंसियों के अधिकारी यह भी पता लगा रहे हैं कि आरोपी सेना के जवान ने पाकिस्तान से कौन-कौन सी जानकारियां दी है.
ट्रेनिंग के दौरान हुई थी महिला एजेंट से मुलाकात
एजेंसियों को इस बात की जानकारी भी मिली थी कि वह सैन्यकर्मी पाकिस्तान की किसी महिला एजेंट के चंगुल में फंसकर सेना से जुड़ी खुफिया जानकारियों को उसे पहुंचा रहा है और इस महिला से वह अपनी ट्रेनिंग के दौरान मिला था। एडीजी के मुताबिक, जैसलमेर में अपनी तैनाती के दौरान सोमवीर ने उस महिला को कुछ संवेदनशील जानकारियां वॉट्सऐप के जरिए भेजी थीं। जब एजेंसियों को इसका पता चला तो अधिकारियों ने सोमवीर से इस संबंध में पूछताछ शुरू की।
जयपुर में आरोपी सैन्यकर्मी से पूछताछ जारी
इस पूछताछ के दौरान ही सोमवीर ने महिला एजेंट के संपर्क में होने और उसे खुफिया सूचनाएं पहुंचाने की बात स्वीकारी, जिसके बाद सेना ने उसे आगे की पूछताछ के लिए एजेंसियों को सौंप दिया। एडीजी ने बताया कि जयपुर में हुई पूछताछ में भी सैन्यकर्मी ने आईएसआई के संपर्क में होने की बात स्वीकार की। इसके साथ एजेंसियों को यह भी पता चला कि सोशल मीडिया के जरिए आरोपी सैन्यकर्मी ने पड़ोसी देश को कुछ खुफिया सूचनाएं भी दी थीं।
Army is providing all assistance to civilian authorities in the investigation related to the Army jawan who was arrested by Rajasthan Police: Defence PRO Col Sambit Ghosh https://t.co/tky9btyMck
— ANI (@ANI) January 13, 2019
जांच में स्थानीय प्रशासन का सहयोग कर रही है सेना
एडीजी ने यह भी कहा कि सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए पाकिस्तानी एजेंसियों ने सैन्यकर्मी को पैसे भी दिए थे, जिसके बाद अब जयपुर में इस पूरे मामले को लेकर एक केस दर्ज किया गया है। एजेंसियों के अधिकारी यह भी पता लगा रहे हैं कि आरोपी सैन्यकर्मी ने पाकिस्तान से कौन-कौन सी जानकारियां दी थीं। इसके अलावा भारतीय सेना के अधिकारी भी स्थानीय प्रशासन और एजेंसियों को सैन्यकर्मी से पूछताछ में सहयोग कर रहे हैं।