नई दिल्ली. नई दिल्ली जिले के इंडिया गेट पर रविवार सुबह एक महिला ने जमकर हंगामा किया। रविवार सुबह करीब 8.30 बजे एक महिला इंडिया गेट पर एक थैला लेकर पहुंची। उसके बाद उक्त महिला ने सबसे पहले अपनी चप्पल को इंडिया गेट की ओर फेंका और उसके बाद उसने पाकिस्तान के समर्थन में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए। यही नहीं उसने वहां तैनात जवानों को भी खूब परेशान किया। हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षा एजेंसियों के जवानों ने महिला को तुरंत पकड़कर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया है।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार
इंडिया गेट पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली महिला का नाम सुल्ताना खान है। पुलिस का कहना है कि इस महिला से पूछताछ की जा रही है। वहीं घटना के बारे में पूछे जाने पर नई दिल्ली जिले के डीसीपी मधुर वर्मा ने बताया कि महिला मानसिक तौर पर बीमार लग रही है। महिला को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, साथ ही उसे मानसिक सुधार गृह भेजा जाएगा।
Drama unfolded at #India Gate, when a woman started raising 'Pakistan Zindabad' slogans. She also misbehaved with army officials who were doing preparation for Republic day parade at Rajpath. @DelhiPolice says woman is mentally unwell and being treated in hospital. @MirrorNow pic.twitter.com/BG0da3A4W3
— Alok Arjun Singh (@AlokReporter) January 13, 2019