
नगर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए पालिका ने चलाया अभियान
भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। नगर पालिका ने बुलडोजर के साथ अतिक्रमण के खिलाफ कस्बे में विशेष अभियान चलाया और स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को ध्वस्त किया। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
सिकंदराबाद में स्टेट हाईवे पर रोड साइड में स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण किया हुआ था। जिसके चलते रोड पर जाम की स्थिति बनी रहती है और पैदल चलने वालों के लिए बड़ी मुश्किल हो जाती है। लगातार अतिक्रमण हटाने की मांग की जा रही थी। बुधवार को एसडीएम राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में ईओ नगरपालिका व भारी पुलिस बल के साथ निकल पड़े और खुर्जा गेट चौकी से अतिक्रमण हटाते हुए दादरी गेट चौकी तक स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाया ।इसके बाद काजीवाड़ा रोड पर जा पहुचे जहाँ स्थाई अतिक्रमण जो कि व्यापारियों द्वारा नाले पर किया हुआ था। को बुलडोजर द्वारा ध्वस्त किया गया। साथ ही अस्थाई अतिक्रमण को जब्त कर लिया गया ।सिकंदराबाद में आज बाबा का बुलडोजर जमकर गरजा। बाजार व रोड पर गरजे बुलडोजर से अवैध अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पूरे कस्बे में स्वयं लोग अतिक्रमण हटाते नजर आए। इस संबंध में एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने कहा कि अतिक्रमण अभियान लगातार जारी रहेगा। ईओ विनोद कुमार ने कहा कि सरकारी रास्ते पर अवैध अतिक्रमण नहीं करने दिया जाएगा ।इससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि दोबारा अतिक्रमण मिलने पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।











