गोंडा : राजमंगल पांडेय अध्यक्ष व ऋषि तिवारी बने मंत्री

गौरा चैकी/गोंडा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ विकास खण्ड छपिया का त्रैवार्षिक चुनाव मंगलवार को ब्लाक संसाधन केंद्र पर हुआ। चुनाव पर्यवेक्षक जिला मंत्री विजय नारायण पांडेय व निर्वाचन अधिकारी राम विलास वर्मा के देखरेख में सम्पन्न हुआ। जिसमें राजमंगल पांडेय अध्यक्ष व ऋषि तिवारी को मंत्री चुना गया। राजमंगल ने कहा कि शिक्षक का उत्पीड़न बर्दाश्त नही किया जायेगा। बीआरसी पर व्याप्त अव्यवस्था सुधारी जायेगी, दलाली नही चलेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरेंद्र नाथ पांडेय व संचालन गयालाल यादव ने किया।

निर्विरोध निर्वाचन में ब्लाक अध्यक्ष राजमंगल पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम प्रकाश द्विवेदी, मंत्री ऋषि तिवारी, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार यादव, महिला उपाध्यक्ष श्वेता पांडेय, संयुक्त मंत्री सिद्धार्थ सिंह, आडीटर शिवाकांत शुक्ल को चुना गया। इस मौके पर सेवानिवृत शिक्षक राम कृष्ण पांडेय व ओमप्रकाश तिवारी को अंग वस्त्र व पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया।

शिक्षा मित्र संघ के अध्यक्ष वशिष्ठ पांडेय, पूर्व अध्यक्ष नागेंद्र पांडेय, रविशंकर, विवेक तिवारी, वैभव सिंह, दीपनरायन वर्मा, गंगा राम वर्मा, झिनकनू प्रसाद, सुरेश कुमार, आनन्द शंकर त्रिपाठी, जगन्नाथ त्रिपाठी, मनोज कुमार सिंह, स्वदेश मिश्रा, कुलदीप सिंह, दलजीत सिंह, श्यामांतक मणि पांडेय, इंद्र मोहन वर्मा, मदन गोपाल, राम प्रकाश द्विवेदी, सीमा तिवारी, श्रद्धा पांडेय, शिवकुमारी, श्वेता पांडेय, शारदा, ओम प्रकाश यादव, कृष्णावती द्विवेदी, रंजय त्रिपाठी, अमजद अली, कमलेश पांडेय, विनोद कुमार, राजेंद्र सिंह, कपिल कुमार, नीरज यादव, शिवाकांत शुक्ल, सिद्धार्थ सिंह, बलराम वर्मा एआरपी, ओम प्रकाश यादव, घनानंद शुक्ल आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें