गोंडा : साल बीता नहीं, बने 141 पीएम आवास

गोंडा, जिले में पीएम आवास की नये साल का बजट आने की प्रक्रिया चल रही है तो वहीं जिले में 141 पीएम ग्रामीण आवास पूरे नहीं हो पाये, बुधवार को परियोजना निदेशक दिनकर कुमार विद्यार्थी ने 16 ब्लाक लेखाकार को चेतावनी दे दी कि अगर ये आवास नहीं बनते तो ब्लाक की जुलाई में वेतन वृद्धि नहीं लगेगी।

परियोजना निदेशक ने दी 16 लेखाकार को चेतावनी

उल्लेखनीय है कि विकास खंड बभनजोत में चार, बेलसर में सात, छपिया में चार, कर्नलगंज में ं12, इटियाथोक में दो,झंझरी में छह, कटराबाजार में दो, मनकापुर में 23, मुजेहना में 9, नवाबगंज में दो, पडरीकृपाल में सात, परसपुर में पाॅच, रूपईडीह में दस, तरबगंज में नांै, वजीरगंज में सात पीएम आवास नहीं बन पाये हैं।

पीडी विद्यार्थी ने स्पष्ट शब्दों में कह दिया कि वीसी के बाद हालात नहीं सुधरे, अब जुलाई में वेतन वृद्धि नहीं की जाएगी। लेखाकार के साथ बीडीओ से व्यक्तिगत दिलचस्पी लेने की बता कही जिससे गरीब को पक्क मकान मिल जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें