ट्रैक्टर से जुतवाकर लगभग 50 बीघा जमीन को कराया कब्जा मुक्त

भास्कर समाचार सेवा

शाहबाद/ रामपुर। बुधवार को एसडीम और तहसीलदार की मौजूदगी में लगभग 50 बीघा जमीन पर ट्रैक्टर चलवा कर कब्जा मुक्त कराया गया है। अवैध कब्जा धारियों को दोबारा कब्जा ना करने की चेतावनी दी गई है।
शाहबाद के करीमगंज गांव में खर्रा की आराजी नम्बर 94,95,96,97,98,99,101,102,104,105,110 कुल रकबा 3.597 हेक्टेयर जमीन पर किसन लाल पुत्र रामचरन निवासी केसरपुर गन्ना,कल्लू सिंह पुत्र रामसिंह निवासी बरखेड़ा,चरी, धर्म सिंह पुत्र रामेश्वर निवासी केसरपुर गन्ना, धर्मपाल सिंह पुत्र रामगोपाल निवासी करीमगंज ने गन्ना बोकर अवैध कब्जा कर रखा था। बुधवार को एसडीएम शाहबाद अरुण मणि तिवारी व तहसीलदार दिनेश कुमार राजस्व निरीक्षक सरवन सिंह हलका लेखपाल संजय सक्सेना मौके पर पहुंचे पैमाइश कर आराज़ी को चिन्हित किया गया ।इस आराधी पर अवैध कब्जा धारियों ने गन्ना बो रखा था। जिसको की ट्रैक्टर से जोतवा दिया गया और आराज़ी को कब्जा मुक्त करा दिया गया। पिछले जन चौपाल के दौरान बरखेड़ा रोड स्थित लगभग 5 एकड़ जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया था । एसडीएम , तहसीलदार और राजस्व टीम के पहुंचने पर जब पैमाइश की गई तो अवैध कब्जाधारी जमीन की बाबत कागजात दिखाने लगे ।
बताया जा रहा है कि अवैध कब्जाधारियों के पास आसामी के लगभग 20 साल पुराने पट्टे थे जो कि कमिश्नरी न्यायालय से निरस्त हो चुके हैं ।

खबरें और भी हैं...