मुख्यमंत्री कल्याण शिविर का किया गया आयोजन

भास्कर समाचार सेवा

टांडा/रामपुर। क्षेत्र के बिचपुरी गांव में
उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बिचपुरी ग्राम में जन चौपाल मुख्यमंत्री कल्याण शिविर का आयोजन प्राथमिक विद्यालय बिचपुरी में आयोजित किया गया।
जिसमें राजस्व ग्राम बिचपुरी की खतौनी को पढ़कर सुनाया गया जिसमें विरासत संबंधी दो प्रकरण सन्ज्ञानित हुऐ जिसमें संबंधित साक्ष प्राप्त कर ऑनलाइन संबंधी प्रक्रिया पूर्ण कराई गई उक्त के उपरांत सरकारी चक मार्ग गाटा संख्या 232, 229 को चिन्हीकरण कर मौके से कब्जा मुक्त कराते हुए मुख्य मार्ग गाटा संख्या 55 से कब्जा हटवाए जाने की कार्रवाई की गई इसके अतिरिक्त ग्राम वासियों से अन्य अवैध कब्जा भूमि संबंधी समस्याओं के संबंध में वार्ता की गई मौके पर आए अन्य शिकायतों को मौके पर ही निस्तारित कराए जाने की कार्रवाई संपन्न कराई गई इस मौके पर तहसीलदार टांडा, नायब तहसीलदार टांडा ग्राम प्रधान बिचपुरी, ग्राम पंचायत अधिकारी ,राजस्व निरीक्षक करने सिंह क्षेत्रीय लेखपाल महिपाल एवं राजस्व टीम के अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...