भास्कर समाचार सेवा मेरठ। 12वें ऑल इंडिया अरूण सिंह अन्ना मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को जूनियर ग्रुप के फाइनल मुकाबले में करन पब्लिक स्कूल ने एनए स्पोटर्स-11 को 29 रनों से हरा दिया। क्रिकेट कोच अतहर ने बताया, टॉस करन पब्लिक स्कूल ने जीता और 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 249 रनों का एक बड़ा स्कोर खड़ा किया। वासू ने 70, जतिन ने 60 रनों की पारी खेली। एनए स्पोटर्स 19.2 ओवर में 220 रनों पर सिमट गई। आरव ने 48, अंशुल ने 44 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच जतिन को दिया गया। राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहताश कुमार प्रजापति ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। सभी खिलाड़ियों को मूवमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अध्यक्षता स्व. अरूण सिंह अन्ना के पिता एसएन सिंह व जिला कबड्डी संघ के चेयरमैन रजनीश कौशल ने की। संचालन सुशील त्यागी ने किया।
खबरें और भी हैं...
सुरक्षित और अग्नि-मुक्त महाकुंभ 2025 : मेले में हीटर और ब्लोवर पर रहेगा प्रतिबंध
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश