गाजियाबाद : स्वामी विवेकानंद 65 करोड़ युवाओं के प्रतिनिधि – डाॅ. गदिया

मेवाड़ में स्वामी विवेकानंद जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों ने सबका मन मोहा
अतुल शर्मा
गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस में स्वामी विवेकानंद जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों ने सबका मन मोह लिया। सम्भाषण और कविताओं ने तो सराहना बटोरी ही, स्वामी विवेकानंद पर आधारित तमाम प्रस्तुतियों ने माहौल में चार चांद लगा दिये।
इस मौके पर मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डाॅ. अशोक कुमार गदिया ने स्वामी विवेकानंद को भारत के 65 करोड़ युवाओं का सशक्त प्रतिनिधि बताया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वामी विवेकानंद के मद्रास में ’मेरी क्रांतिकारी योजना’ विषय पर दिये गये भाषण को एक बार जरूर पढ़ें। उन्होंने कहा कि आज शिक्षा व ज्ञान की कमी का ही परिणाम है कि भारत के युवा फिल्मी सितारों को अपना आदर्श बनाये बैठे हैं। जबकि महापुरुषों के चरित्र को अपनाकर ही भारत में विकास की संभावनाओं को जन्म दिया जा सकता है। डाॅ. गदिया ने अपने सम्भाषण में दया, करूणा व गुरु की महिमा के महत्व पर प्रकाश डाला।
विवेकानंद जयंती समारोह में श्रेया, जागृति, इमरान, समीर नकवी, आकांक्षा झा, प्रियांशु कुलश्रेष्ठ, ललित, प्रीति गुप्ता, चिराग तोमर, आलोक तिवारी, अन्नु यादव आदि विद्यार्थियों ने कविता, गीत, सम्भाषण, विचार आदि प्रकट किये। समारोह में इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डाॅ. अलका अग्रवाल समेत मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस का तमाम स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद थे। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई। संचालन हर्षिता व श्रेया मुद्गल ने किया।

खबरें और भी हैं...