उन्नीस के लोकसभा चुनाव मे भाजपा को करारा जवाब देगी जनता-रामतेज
( क़ुतुब अंसारी / अशोक सोनी )
जरवल ( बहराइच ) समाजवादी विकास विजन एवं सामाजिक न्याय कार्यक्रम को लेकर पूर्व विधायक राम तेज यादव व प्रदीप यादव की अगुवाई मे भारी संख्या मे सपाई केसर गंज तहसील मुख्यालय की सड़कों पर उतर कर केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पर जम कर बरसे पूर्व विधायक रामतेज यादव ने आमजन व सपा कार्यकर्ताओ से भाजपा के ढपोरशंखी वादों को बताते हुए कहा कि 2019 के लोक सभा चुनाव मे उत्तर प्रदेश की जनता एसा सबक सिखाएगी की कुछ दिन तक याद रखेगे सपा बसपा गठबंधन को शुभ संकेत की बात कहते हुए कहा कि केन्द्र में भी अब गठबंधन की सरकार होगी।
वरिष्ठ सपा नेता प्रदीप यादव एडवोकेट ने कहा जब से केन्द्र व प्रदेश मे भाजपा की सरकार बनी है जनता पूरी तरह से त्रस्त हो गई महिलाओ तक कि कोई सुरक्षा नही इस अवसर पर सपा नेता लड्डन खान,अनवर खान,लाल विक्रम, कुलदीप यादव,फरीद अंसारी,समसुद्दीन,रज्जब खान,सकील अहमद,हाजी जुनैद अहमद,रंजन खान,शकील राइनी, जलील अहमद,कारी शकील,उबैद अहमद अंसारी,फुरकान अंसारी आदि तमाम सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।जिन्होंने भाजपा की जनविरोधी नीतियों को उजागर किया।














