अतुल शर्मा
गाजियाबाद: 1971 की जंग में पाक सेना के छक्के छुडाने वाले भारतीय वायु सेना के लडाकू विमान मिग 21 अब राजनगर एक्सटेंशन वाले पुल की शोभा बढायेगा। गाजियाबाद नगर निगम की क्रेन ने आज सुबह इस विमान को मेरठ रोड स्थित डीपीएसजी स्कूल परिसर से उठाकर राजनगर एक्सटेंशन वाले पुल के समीप रख दिया है। नगर आयुक्त चन्द्रप्रकाश सिह ने बताया कि इस संबंध में भारतीय वायु सेना से विधिवत इजाजत ले ली है। उन्होने बताया कि जहां अब इस विमान को साज सज्जा के साथ खडा किया जायेगा वहां से प्रतिदिन हजारो लोग गुजरते है जो इस विमान की शौर्य गाथा का साक्षी बनेगे।
इसीक्रम में नगर निगम के मुख्यअभियंता मोइनुददीन ने बताया कि विमान को डीपीएसजी परिसर से उठाने के लिए निगम की कई क्रेनो गाडियो का सहयोग लिया गया। उन्होने बताया कि भारतीय वायुसेना का यह विमान पिछले कई दशको से इस स्कूल परिसर में रखा हुआ था, जिसे आम लोग नही देख पाते थे। अब ज्यादा से ज्यादा लोग इस लडाकू विमान को नजदीक से कभी भीदेख सकते है।














