अमृत सरोवर योजना के तहत सदर विधायक ने तालाब का हवन पूजन कर कार्य का कराया शुभारंभ।
उदी इटावा:- आजादी का अमृत महोत्सव के उत्सव पर बढपुरा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम भिंडियापुरा मे अमृत सरोवर योजना के तहत बृहस्पतिवार को इटावा सदर विधायक सरिता भदौरिया ने तालाब के जीणोद्धार के लिए विधिपूर्वक भूमि पूजन किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने गांव में पशु- पक्षियों को साफ- सुथरा पेयजल उपलब्ध कराने और पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए अमृत सरोवर योजना की शुरुआत की गई है। जिससे बढपुरा ब्लॉक में 10 दस तालाब का अमृत सरोवर योजना के तहत उनका जीणोद्धार कराया जा रहा है। साथ ही उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि तालाब के चारों ओर जादा से जादा पेड़ पौधे जरूर लगाए। और उनकी सही से उनकी देख भाल करें। पौधों में सुबह-शाम पानी जरूर डाले। ताकि वो हरे भरे रहे। और कहा कि पानी को इसतेमाल सही ढंग से करें। पानी को व्यर्थ ना बहाएं। क्योंकि आने वाली जो पीडी है। उसे सबसे जादा पानी की समस्या से जूझना पड सकता है। वहीं उपस्थित लोगों को सरकार की कई योजनाओं के बारे मे भी जानकारी दी। इस अवसर पर बढपुरा ब्लॉक प्रमुख गणेश राजपूत, पूर्व विधायक एंव भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुराज सिंह शाक्य, मंडल अध्यक्ष अखलेश मिश्रा, एमपी सिंह तोमर, दिनेश भदौरिया, मुकेश राजपूत, चंदन पोरवाल खंड विकास अधिकारी बढपुरा प्रशांत कुमार सिंह, ग्राम प्रधान भिंडियापुरा रेनू दिवाकर सचिव वरुण यादव, सहायक विकास अधिकारी पंचायत राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।