गोंडा : नये शिक्षक, पुराने गुरूजनों के अनुभव का लाभ उठा देश निर्माण में योगदान दें- एमएलसी

गोंडा । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के टाउन हाल में आयोजित वार्षिक अधिवेशन में मुख्य अतिथि एमएलसी अवधेश सिंह उर्फ मंजू सिंह ने कहा कि नये शिक्षक पुराने गुरूजनों के अनुभव को साझा कर देश के निर्माण में योगदान दें। रिटायर्ड गुरूजन समाज में लोगों को जागरूक कर सामाजिक समरसता के लि, कार्य कर सकते है। संघ की मांगों पर ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अजीत सिह व संचालन मजहर उल अंसारी ने किया। महामंत्री राघामोहन ने इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताया।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ गोंडा के तत्वाधान में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में डॉण् संपूर्णानंद प्रेक्षा गृह टाउन हॉल गोंडा में जिला अध्यक्ष अजीत सिंह की अध्यक्षता में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद माननीय अवधेश कुमार सिंह मंजू सिंह रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ। अपने स्वागत भाषण में जिला अध्यक्ष अजीत सिंह ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और जनपद के कोनेण्कोने से आए हुए शिक्षकों का स्वागत और अभिनंदन करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद अवधेश कुमार सिंह मंजू सिंह को 5 सूत्री मांग पत्र प्रस्तुत किया।

टाउन हाल में वार्षिक अधिवेशन में सेवानिवृति गुरूजनों का हुआ सम्मान

शिक्षकों को संबोधित करते हुए सदस्य विधान परिषद अवधेश कुमार सिंह मंजू सिंह ने समाज में शिक्षक के महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि उनकी जायज मांगों के समर्थन में विधान परिषद में आवाज उठाता रहूंगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि माध्यमिक शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा दिलाने का भरपूर प्रयास करूंगा। देवीपाटन मंडल में उप शिक्षा निदेशक का पद सृजन कराकर देवीपाटन मंडल को सशक्त बनायेंगे। गोष्ठी को कारी हमीदुल्लाह, बृजेश द्विवेदी, धर्मवीर सिंह, लाल बहादुर पांडेय, ममता किरण राव, दशरथ सिंह यादव, ज्योत्सना सक्सेना आदि ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त शिक्षक जगत नारायण सिंह, हीरालाल, ललिता त्रिपाठी, कृपा शंकर चतुर्वेदी, सूर्य प्रताप सिंह, दीप नारायण सिंह, सैयद जफर अहमद, हकीम अहमद वकाई आदि दो दर्जन से अधिक सेवानिवृत्त शिक्षकों को अंग वस्त्र तथा साहित्य आदि के द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही साथ जनपद गोंडा में नवनियुक्त 103 शिक्षकों रंजीत कुमार, उमेश चंद्र गुप्त, लक्ष्मी नारायण मिश्रा, कृष्ण कुमार यादव, राकेश कुमार सिंह, नवनीत शुक्ला, छाया लाल, कुमारी मीनाक्षी गुप्ता, कुमारी नीलम, वर्तिका पांडे, दीपा मिश्रा, गुलशन, सुधा देवी, साधना चौधरी, सुभाष चंद पटेल, राजेश कुमार पांडे, आदित्य कुमार द्विवेदी, राम बलराम, सविता, शिव कुमार वर्मा आदि शिक्षकण् शिक्षिकाओं को मुख्य अतिथि द्वारा, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

गोष्ठी में ममता किरण राव, आदिल अहमद, रेखा तिवारी, माखन सिंह, अमर नाथ पांडे, सैयद अब्दुल मुजीब, अंजली पांडे, सुनीता रानी, डॉक्टर संतोष कुमार सिंह आदि शिक्षकण् शिक्षिकाओं को उत्कृष्ट सेवा सम्मान से नवाजा गया। इस अवसर पर वंशीधर तिवारी, रोशनलाल परसराम तिवारी, डॉक्टर पवन प्रताप सिंह, गजेंद्र प्रताप सिंह, विश्वजीत सिंह, पदम नाथ पांडे, डॉक्टर शिवानंद नंदू, संदीप कुमार श्रीवास्तव, अफजल अली, रफीउल्लाह, राम नगीना यादव, सुभाष चंद जायसवाल, पीतांबर धारी मिश्र, सहदेव सिंह, आनंद कुमार त्रिपाठी जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ, अशोक सर, राजेश कुमार सिंह, प्रिय शंकर मिश्र, डॉ संतोष कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, रामनारायण उपाध्याय, डॉ अजय कुमार मिश्रा, राम नारायण गुप्ता, अनूप शुक्ला, अनुपम कुमार पांडे आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें