फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच l आजादी के अमृत महोत्सव तथा मिशन शक्ति के तृतीय चरण के अंतर्गत रामकृष्ण परमहंस पीजी कालेज कैसरगंज की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के स्वयंसेवकों द्वारा बालिकाओं तथा महिलाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, और पोषण के संबंध में एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा अपने मनोभावों को सुंदर पोस्टरों के रूप में व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 नीरज बाजपेई के दिशा निर्देशन मे राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी/ नोडल अधिकारी डा0 शैलजा दीक्षित व द्वितीय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डा0 मनोज कुमार मिश्र के सहयोग से सफलतापूर्वक संचालित किया गया।
कार्यक्रम में अतुल, आयुषी, प्रिया, पूजा, गौरी, कैफ, शहर बानो, सूर्य प्रकाश, संजय राजपूत, अंकिता, सनुज, सुशांत, सूरज, प्रतिमा पूर्णिमा आदि की उपस्थिति सराहनीय रही। कार्यक्रम के अन्त मे सभी प्रतिभागियो को पुरस्कृत भी किया गया।