
भास्कर समाचार सेवा
शाहबाद/रामपुर। विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम अनवा में सफाई कर्मी के नहीं आने से गांव में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं, जिस पर ग्रामीणों में आक्रोश है वहीं भाजयुमो मीडिया प्रभारी ने एसडीम शाहबाद को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
बृहस्पतिवार को भाजयुमो नेता नारायण हरि शर्मा ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर उल्लेख किया है कि ग्राम अनवा में महीनों से साफ सफाई नहीं हुई है सफाई कर्मी सफाई करने नहीं आया है। इससे गांव में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं नालियां चोक हो गई है जिससे गांव में मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है बीमारियाँ पैर पसार रही हैं इससे ग्रामीणों में नाराजगी है। शिकायत के बाद भी अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे है गांव में सफाई व्यवस्था बदहाल है उन्होंने शाहबाद मांग की है कि सफाई कर्मी के खिलाफ कार्यवाही कर जल्द से जल्द ग्राम अनवा को गंदगी से मुक्त करवाया जाए।













