दरियाबाद बाराबंकी। ए.बी.एस.ए दरियाबाद प्रमोद कुमार की अगुवाई में ब्लॉक संसाधन केंद्र पर निकाली गई सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली जिसमें सर्वप्रथम सभी उपस्थित छात्रों व शिक्षको को शपथ दिलाई गयी व निबंध पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
बी आर सी दरियाबाद से दरियाबाद प्रथम,द्वितीय,तृतीय व कस्तूरबा गांधी के छात्रों द्वारा संपूर्ण दरियाबाद का भ्रमण कर के लोगो को सड़क सुरक्षा के नियमो के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर राकेश अवस्थी, पंकज बाजपेई, दीपंशु, अनिकेत, लखराज सिंह, विमल यादव, संतोष शुक्ल, सुशील, राधेरमन सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।