ट्रांसफार्मर बदलने के बाद आपूर्ति होगी शुरू
नवाबगंज बाराबंकी। भीषण गर्मी में वैसे भी लोग अघोषित विद्युत कटौती से बेहद परेशान हैं। दूसरी तरफ विद्युत उपकेंद्र पर लगा बड़ा ट्रांसफार्मर अचानक शॉर्ट सर्किट होने के चलते धूं धूं कर जलने लगा। देखते ही देखते आग की चिंगारी ऊंची लपटों में तब्दील हो गई।
आनन फानन में विद्युत सप्लाई काटकर विद्युत कर्मियों ने जैसे तैसे काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन ट्रांसफार्मर जलने की वजह से आधे शहर की बिजली गुल हो गई है। इस दौरान जनता, भीषण गर्मी में बेहद परेशान दिखी।
बता दें कि आग जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के ओबरी विद्युत उपकेंद्र पर लगी थी। जहां शुक्रवार को बिजली शॉर्ट सर्किट होने के चलते विद्युत उपकेंद्र पर लगा ट्रांसफार्मर जलने लगा। आग इतनी भीषण थी कि चंद मिनटों में ऊंची लपटें उठने लगी। ट्रांसफार्मर जलने की सूचना विद्युत कर्मियों की दी गई। जिसके बाद विद्युत सप्लाई को काटकर घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
बेहद गर्मी की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि ट्रांसफार्मर को बदलने का काम काफी तेज़ी से किया गया और लगभग ढाई बजे सेवा बहाल हो सकी।