बाराबंकी : गोवंश आश्रय स्थल की अनुश्रवण मूल्यांकन समिति की मासिक बैठक सम्पन्न

पूरेडलई बाराबंकी। खंड विकास अधिकारी पूरेडलई विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को गोवंश आश्रय स्थल की स्थापना,संचालन व प्रबंधन हेतु ब्लॉक स्तरीय अनुश्रवण मूल्यांकन समिति की मासिक बैठक ब्लॉक पूरेडलई के प्रांगण में सम्पन्न हुई।

बैठक में समिति के समस्त सदस्यों की उपस्थिति रही। बैठक में खंड विकास अधिकारी पूरेडलई द्वारा समिति के सदस्यों से ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत अरूवा में संचालित हो रहे गोवंश आश्रय स्थल के संचालन में किसी प्रकार की समस्या व परेशानी होने पर तुरंत अवगत कराने के लिए कहाँ गया। बैठक के दौरान ग्राम प्रधान अरूवा राजेन्द्र द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारियों एवं समिति के सदस्यों को ग्राम पंचायत अरूवा में संचालित हो रहे गोवंश आश्रय स्थल में किसी प्रकार की समस्या नही होने की जानकारी दी।

बैठक में गोवंश आश्रय स्थल के नोडल अधिकारी सरोज कुमार, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) योगेंद्र कुमार ग्राम सचिव सत्य देव प्रसाद, लेखपाल अवधेश बहादुर व एल डी ओ संतोष कुमार उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें