भास्कर समाचार सेवा
अलीगढ़। जिला मजिस्ट्रेट सेल्वा कुमारी जे. ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के साथ शहर में शान्ति एवं कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिये पैदल मार्च कर जनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया। जिलाधिकारी ने रेलवे रोड, ऊपरकोट कोतवाली, देहली गेट, कनवरी गंज, अब्दुल करीम चौराहा, सब्जी मण्डी क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों से शान्ति बनाए रखने एवं आपसी सद्भाव, मेलजोल और सौहार्दपूर्ण माहौल को कायम रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा आपकी सभी प्रकार की समस्याओं एवं शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है, ऐसा कोई कार्य न करें जिससे शहर की फिजा खराब हो। किसी दूसरे राज्य या शहर की खबरें जब आप तक पहुॅचती है तो उन्हें अपने पर हावी न होने दें, कोई भी प्रतिक्रिया देने से पूर्व स्थानीय पुलिस प्रशासन के संज्ञान में लाते हुए खबरों की सत्यता की पुष्टि करें।
उन्होंने कहा कि कभी-कभी आधी-अधूरी जानकारी पूरी सच्चाई से ज्यादा खतरनाक साबित होती है, इसलिये अफवाहों को न तो फैलाने में सहायक बनें और न ही उन पर विश्वास करें। एक छोटी सी अफवाह पूरे शहर के माहौल को खराब कर सकती है। भ्रमण के दौरान उन्होंने दुकानदारों, राहगीरों एवं आमजन से संवाद कर बुनियादी सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।