बाराबंकी : जामुन के पेड़ ज़े लटकता मिला महिला का शव

निंदूरा बाराबंकी। ओदार गांव निवासी महिला का घर से 200 मीटर की दूरी पर जामुन के पेड़ से शव लटकता मिला।घटना की जानकारी होने पर परिजनों में हड़कंप मच गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।कुर्सी थाना क्षेत्र के ओदार गांव निवासी श्रीमती शर्मा 45 पत्नी अशरफी लाल शुक्रवार सुबह करीब चार बजे घर शौच के लिए निकली थी।लेकिन देर तक जब वह वापस घर नहीं लौटी, तो परिजन उसे खोजने निकले।जहां गांव से करीब 200 मीटर की दूरी पर महिला का शव पेड़ से लटकता मिला।पेड़ से शव लटकता देख परिजनों में हड़कंप मच गया। जिसपर परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची कुर्सी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि महिला मानसिक रूप से बीमार चल रही थी।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें