खनन के धंधे पर अंकुश लगाने के लिए अब विभाग की नींद टूटी

  • खनन संबंधी समाचार प्रकाशित होने पर लिया संज्ञान

-करनपुर जट्ट मार्ग स्थित खसरा संख्या 80 व 82 की गई जांच

-17 बीघे भूमि पर 20 से 25 फीट गहरे गड्ढे पाए गए


भास्कर समाचार सेवा।

धौलानाI तहसील क्षेत्र में मिट्टी खनन के धंधे में लिप्त प्रभावशाली सफेदपोशों की शह पर दिन- रात बिना रोक-टोक चल रहे खनन के धंधे पर अंकुश लगाने के लिए अब विभाग की नींद टूटी है। शुक्रवार को धौलाना पहुंची खनन अधिकारी नीलू शर्मा ने धौलाना- गुलावटी मार्ग स्थित मोहन एंक्लेव के पास सैकड़ों बीघा जमीन में बिना अनुमति के हो रहे भराव की स्थिति का जायजा लिया।जिला खनन अधिकारी ने शुक्रवार को धौलाना तहसील क्षेत्र का दौरा करते हुए एक डंपर को रंगे हाथों पकड़ खनन माफिया के खिलाफ रॉयल्टी वसूलने का नोटिस जारी किया है । जिला खनन अधिकारी नीलू शर्मा ने बताया कि अखबारों में खनन संबंधी समाचार प्रकाशित होने पर मामला सुर्खियों में आया। मामले में संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया गया। उन्होंने बताया कि यहां होने वाले भराव हेतु मिट्टी करनपुर जट्ट मार्ग पर स्थित खसरा संख्या 80 व 82 की जांच की गई । इस दौरान मौके पर लगभग 17 बीघे भूमि पर 20 से 25 फीट गहरे गड्ढे पाए गए। हल्का पटवारी गौरव चौधरी ने नापतोल करते हुए लगभग 140700 घन मीटर की रॉयल्टी बनाने की संस्तुति की है। खनन अधिकारी नीलू शर्मा ने बताया कि उक्त भूमि से खनन करने के लिए किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई थी । इसके बावजूद खनन माफियाओं ने सरकारी भूमि में गहरे गड्ढे करते हुए भूमि को अस्त-व्यस्त कर दिया है। प्रशासन से नापतोल की संपूर्ण सूचना उपलब्ध होने के बाद भू स्वामियों के खिलाफ रॉयल्टी लगाने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि खनन माफियाओं पर अब शिकंजा कसा जा रहा है। इसके लिए तहसील प्रशासन व स्थानीय पुलिस से मदद मांगी गई है।

कथन–
एसडीएम धौलाना सुनीता सिंह ने बताया कि धौलाना तहसील क्षेत्र में किसी को भी मिट्टी खनन की अनुमति नहीं है। मगर खुलेआम धड़ल्ले से खनन कर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। इस संबंध में पुलिस को समय समय पर सूचना दी जाती है कि शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाए।उन्होंने बताया कि 15 मई को हसनपुर झील के समीप खनन कर रही दो जेसीबी और सात ट्रैक्टरों को पकड़ा था। जिसके अगले दिन 16 फरवरी को बिना अनुमति के मिट्टी का भराव करने वाले एक प्लॉट स्वामी के खिलाफ 14000 वर्ग घन मीटर मिट्टी की रॉयल्टी वसूलकी बनाने की प्रक्रिया चल रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक