लापरवाहीचोरी का आरोपी सिकंदराबाद कोतवाली से फरार

पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, तलाश में जुटी पुलिस
सिकंदराबाद। बाइक चोरी के मामले में पकड़े गए दो आरोपियों में से एक आरोपी सिकंदराबाद कोतवाली पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गया जबकि दूसरे को पहरे पर खड़े पुलिसकर्मी ने दबोच लिया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात्रि जेल चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह ने वाहन चेकिंग के दौरान दो युवकों को चोरी की बाइक व चाकू समेत हिरासत में लिया था। पूछताछ में एक ने अपना नाम सलमान पुत्र बाबू निवासी दौलतपुर नरसेना व दूसरे ने अपना नाम सोनू पुत्र आरिफ निवासी हापुर चौराहा बताया। उन्होंने बताया कि उक्त बाइक 2018 में दादरी से चोरी की थी। चौकी इंचार्ज ने चोरी की बाइक समेत दोनों युवकों को सिकंदराबाद कोतवाली भेज दिया। बताया जा रहा है कि तड़के दोनों आरोपी किसी तरह हवालात पर तैनात पुलिसकर्मी को गच्चा देकर फरार होने लगे। इस दौरान पहरे पर खड़े सिपाही की नजर दोनों आरोपियों पर पड़ी तो दौड़कर सिपाही ने सोनू को दबोच लिया ।जबकि सलमान फरार होने में कामयाब हो गया। हवालात से आरोपी के फरार होने की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि फरार आरोपी सलमान को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि ऑफिस में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी के खिलाफ भी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...