
- मच्छरों के प्रकोप की रोकथाम हेतु नगर में नही कराया गया एंटी लार्वा का छिडक़ाब
भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सिकंदराराव। नगर पालिका की उदानसीनता के चलते कस्बा के नाले नाली चौक पड़े हुए है। पालिका द्वारा काफी लंबे समय से नाली नालो की सफाई नही कराई गई है और एंटी लार्वा का छिड़काव नही कराया गया है। जिसके चलते नाले नालियों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। जिससे लोगो का जीना दुर्लभ हो गया है। सफाई न होने के कारण नाले नालियों में गन्दगी का अंबार लगा हुआ है। मच्छरों के प्रकोप एवं नाले नालियों के चौक होने से लोग खासे परेशान है। जिसको लेकर पालिका प्रशासन के प्रति लोगो में भारी रोष व्याप्त है।
बता दें कि नगर पालिका की अनदेखी के कारण कस्बा के नाले नालियों की काफी समय से सफाई नही हुई है। जिसके चलते नाले नालियां चौक पड़े हुए हैं। नाले नालियां चौक होने के कारण गन्दा पानी भरा हुआ है। जिसमे घातक बीमारियों को जन्म देने वाले मच्छर भी पनप रहे हैं। नगर पालिका द्वारा प्रति वर्ष मानसून से पहले नाले नालियों की लाखों रुपए खर्च कर सफाई कराई जाती है। किंतु सफाई के नाम पर केवल नगर पालिका द्वारा खाना पूर्ति की जाती है। सही ढंग से नाले नालियों की साफ सफाई न होने के कारण वह चौक पड़े हुए है। नाले नालियों का गन्दा पानी ओवर फ्लो होने पर सड़को पर जलभराव हो जाता है। वहीं मच्छरों के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम हेतु नगर पालिका द्वारा कराए जाने वाला एंटी लार्वा का छिडक़ाब भी नही कराया गया है। जिससे लोगो में महामारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है।
नगर पालिका के ढुल मुल रवैये से कस्बा के बाशिंदों में पालिका प्रशासन के प्रति भारी रोष व्याप्त है। लोगो ने जिलाधिकारी से शीघ्र समस्या का समाधान करने की मांग की है।











