रेलवे फुट ओवर ब्रिज पर हो सकता है हादसा,

भास्कर समाचार सेवा

मुरादनगर। रेलवे स्टेशन पर बना फुट ओवर ब्रिज क्षतिग्रस्त हो रहा है रेलवे की लापरवाही लोगों की जान को खतरे में डाल सकती है। स्टेशन पर टिकट घर की ओर से प्लेटफार्म नंबर एक दो 3 को जोड़ते हुए आयुध निर्माणी क्षेत्र में पहुंच रहा पैदल पार पथ का रेलवे लाइनों के ऊपर से गुजरने वाला भाग गलने लगा है जगह जगह से निर्माण में इस्तेमाल सामग्री सीमेंट रोड़ी आदि टूट कर गिर रही है जिससे उसमें लगे सरिये गलने लगे हैं जो स्पष्ट दिखलाई दे रहे हैं। तेजी से ट्रेनों के गुजरते वक्त ओवरब्रिज से उसमें लगी सामग्री टूट कर गिर रही है अनेकों स्थानों पर ब्रिज का लेंटर क्षतिग्रस्त हो गया है। यदि कुछ दिन और ऐसे ही निर्माण सामग्री टूट कर गिरती रही तो पुल खतरनाक स्थिति में पहुंच सकता है। इस ओवर ब्रिज का इस्तेमाल हजारों लोग रोज करते हैं दर्जनों ट्रेनें भी इसके नीचे से प्रतिदिन गुजरती हैं जिस तरह से जगह जगह से नीचे के भाग से लेंटर टूट कर गिर रहा है वह कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। प्लेटफार्म पर जितना भाग ओवर ब्रिज का है उस पर पुताई कराई है लेकिन वह हिस्सा भूमि पर टिका हुआ है लाइनों के ऊपर से गुजरने वाला भाग लोहे के स्टैंडों पर है जोकि रेलवे लाइनों के बीच में है उनकी दूरी में भी अंतर है स्टैंडों के बीच का भाग टूट सकता है जिसके कारण बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है। लोगों ने बताया कि पुल के नीचे के भाग से कई स्थानों पर टूटने के कारण गड्ढे हो गए हैं और यदि शीघ्र ही इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो बड़ा भाग भी टूट सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक