सकारात्मक संज्ञान नहीं लिया तो पंद्रह दिन बाद होगा आंदोलन : संजीव दांगी
बागपत।भाकियू तोमर द्वारा तहसील समाधान दिवस में आवारा पशुओं से हो रही फसलों की बरबादी तथा जर्जर सडकों सहित मलकपुर चीनी मिल पर गन्ने के बकाया भुगतान को अविलम्ब कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।जिलाध्यक्ष संजीव कुमार दांगी के नेतृत्व में आए किसानों ने बताया कि जनपद के लुहारी, बोहला और जोनमाना गांवों में आवारा पशुओं की तादाद इस कदर बढ गई है कि, 60-70 के झुंड में चलकर ये आवारा पशु फसल तो तबाह कर ही रहे हैं, साथ ही खेत की रखवाली में गये किसानों को घायल कर रहे हैं।यूनियन ने आवारा पशुओं से मुक्ति की मांग भी अपने ज्ञापन में की है।किसानों ने बताया कि, नैथला मोड से लेकर बोहला तक बने लिंक रोड की हालत खेड़ा हटाना से नैथला तक जर्जर है।सडक का पुनर्निर्माण कराए जाने तक गड्ढों को भरवा दिया जाए, तो यातायात सुगम व दुर्घटना रहित हो जाएगा।वहीं किसानों ने बडौत कोताना मार्ग के चौडीकरण के बावजूद बिजली के खम्भे सडक से उचित दूरी पर न किए जाने से रोजाना वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं, बिजली विभाग से कहकर बिजली के खम्भे सडक से उचित दूरी पर कराए जाएं।गन्ने के बकाया भुगतान की मांग को लेकर भी किसानों ने ज्ञापन में बताया है कि, वर्ष 20-21 का बकाया तथा इस सत्र का पूरा पेमेंट मलकपुर ने अभी तक नहीं किया है। सभी मांगों पर मुख्यमंत्री के नाम दिए गए ज्ञापन में किसानों ने अल्टीमेटम भी दिया है कि, यदि 15 दिन में उनके ज्ञापन में उठाई गई मांगों पर सकारात्मक संज्ञान नहीं लिया गया, तो गांव से सडकों तक आंदोलन होगा।