हवालात से फरार हुए सलमान को पुलिस ने दबोचा

आरोपी से तमंचा बरामद
भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। शनिवार की सुबह कोतवाली सिकंदराबाद की हवालात से फरार हुए शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे तमंचा बरामद कर जेल भेज दिया।
कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हवालात से फरार हुआ आरोपी सलमान पुत्र बाबू निवासी नरसे ना को पुलिस की टीम ने बीती रात एन एच्-91 स्थित चंदेरू पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया है। तलाशी में उसके पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ है।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बताते चलें कि जेल चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह ने शुक्रवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार सलमान व सोनू को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया था ।जिसके बाद सलमान शनिवार की सुबह पुलिस को गच्चा देकर हवालात से फरार होने में कामयाब हो गया था। हवालात से शातिर चोर के फरार होने की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था।लापरवाही पर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कार्रवाई करते हुए मुंशी सूरत को लाइन हाजिर व सन्तरी पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

खबरें और भी हैं...