
भास्कर समाचार सेवा मेरठ। बीती रात एडवोकेट जफर खान के ऑफिस में चोरी का प्रयास किया गया। विरोध करने पर वकील व उनके परिवार पर जानलेवा हमला किया गया। वकील ने थाने में तहरीर देकर सुरक्षा व कार्रवाई की मांग की है। एडवोकेट जफर खान लिसाड़ीगेट छेत्र के स्याम नगर में रहते है। मकान के नीचे ही उनका ऑफिस है। रात एक बजे उन्हें ऑफिस का शटर तोड़ने की आवाज़ सुनाई दी। नीचे देखा तो उन्हें पड़ोसी का लड़का दिखाई दिया। विरोध करने पर नीचे खड़े युवकों ने चप्पल घर में फेंक दी। एडवोकेट ने बताया, जब उन्होंने पड़ोसी से पूछा तो कहासुनी हो गई। पड़ोसी शाहनवाज, उसके दोनों बेटे सुहेल, समीर व शाहनवाज का भाई मोहसिन तथा शाहनवाज का दूसरा भाई अयाज़, अयाज़ के तीनों बेटे जुनैद, तौहीद और अदनान तथा चार पांच अज्ञात व्यक्ति धारदार हथियार और लाठी डंडे लेकर गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देते हुए घर में घुस गए और परिवार पर हमला कर दिया। वकील ने बताया, हमले में परिवार बाल-बाल बचा। मोहल्ले वालों ने बामुश्किल परिवार की जान बचाई। इस संबंध में थाना लिसाड़ीगेट में नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है











