
गोवंश ने महिला को सिंग मार किया गंभीर घायल
सिकंदराबाद। शनिवार की सुबह नगर की कॉलोनी में घर से निकल कर जा रही महिला को एक पालतू गोवंश ने टक्कर मारकर गंभीर घायल कर दिया। घायल के परिजनों ने रविवार को कोतवाली पहुंचकर पशुपालक से उपचार का खर्चा दिलाने की मांग की है।
शनिवार की सुबह हीरा कॉलोनी निवासी सीमा देवी पत्नी राम प्रताप सिंह किसी कार्य से बाहर जा रही थी। इसी दौरान मोहल्ला निवासी पंकज की गाय ने महिला के पेट में सिंग मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला फ़िलहाल आईसीयू में भर्ती है। घटना को लेकर रविवार की सुबह पीड़ित के परिजनों के साथ दर्जनों लोग कोतवाली पहुंचे और पशु पालक से महिला के उपचार में खर्च हो रहे रुपए दिलाने की मांग पुलिस से की। साथ ही बताया कि पूर्व में भी गोवंश कई लोगों को मार चुकी है। इसके बावजूद भी गोवंश मालिक सुनने को तैयार नहीं है। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।











